scorecardresearch
 

दिल्‍ली में भी सामने आया 1000 करोड़ की ठगी का मामला

ठगी का एक और मायाजाल का पर्दा फाश हुआ है. ये नया किस्सा सामने आया है राजधानी दिल्ली में. एक और महाठग और क़रीब 1000 करोड़ की ठगी.

Advertisement
X

ठगी का एक और मायाजाल का पर्दा फाश हुआ है. ये नया किस्सा सामने आया है राजधानी दिल्ली में. एक और महाठग और क़रीब 1000 करोड़ की ठगी. महाठग अशोक जडेजा की तर्ज पर सुभाष अग्रवाल नाम के एक शख्स ने लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ फ़ेर दिया.

सुभाष अग्रवाल एक कंपनी का डायरेक्टर बताया जा रहा है. उसके नेटवर्क में कई और लोग भी थे. वे सब के सब फ़िलहाल फ़रार हो गए हैं. इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement