वेस्टइंडीज में सेंट लूशिया के पब में क्रिकेटरों के हंगामा करने के मामले को बीसीसीआई ने गंभीरता से लिया है. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक बोर्ड की गाज 3 खिलाडि़यों पर गिर सकती है.
इस मामले में अंतिम फैसला बीसीसीआई की बैठक में लिया जाएगा, जो कि आगामी सोमवार को राजधानी दिल्ली में होने जा रही है. समझा जा रहा है कि बोर्ड पब हंगामा खड़ा करने वाले 3 खिलाडि़यों को टीम से बाहर भी कर सकता है. बहरहाल, इतना तो तय है कि यह मामला ठंडा पड़ने की बजाए अभी और तूल पकड़ेगा.