हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और उनके दो बेटों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने काले धन को सफेद धन में बदलने का मामला दर्ज किया है.
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि तीनों के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो के आरोपपत्र दर्ज करने के बाद निदेशालय ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के बाद चौटाला दूसरे ऐसे पूर्व मुख्यमंत्री हैं जिनके खिलाफ निदेशालय ने यह मामला दर्ज किया है. हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रहे चौटाला फिलहाल उचां कलां से विधायक हैं जबकि उनके दोनों बेटे अजय चौटाला और अभय चौटाला क्रमश: डबवाली और ऐलानाबाद विधानसभा क्षेत्रों से विधायक हैं.
सीबीआई ने 26 मार्च को कड़कड़डूमा अदालत में दायर आरोपपत्र में कहा है कि ओम प्रकाश चौटाला के पास 6.09 करोड़ रुपए की संपत्ति है जो आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक है. सीबीआई का आरोप है कि अजय चौटाला के पास 27.74 करोड़ रुपए की और अभय के पास 119.69 करोड़ की संपत्ति है जो आय के ज्ञात स्रोत से अधिक है.