वोट के बदले नोट कांड में जांच के दायरे को बढ़ाते हुए दिल्ली पुलिस राज्य सभा सांसद अमर सिंह से पूछताछ कर सकती है. अमर सिंह के करीबी सहयोगी संजीव सक्सेना को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है.
वोट के बदले नोट कांड वर्ष 2008 में हुआ था.जांचकर्ताओं ने केन्द्रीय गृहमंत्रालय को पत्र लिखा है. समझा जाता है कि इस पत्र में उन्होंने अमर सिंह और अन्य सांसद से पूछताछ करने के बारे में उनकी राय और दिशा निर्देश मांगा है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया,‘हमने गृहमंत्रालय का एक पत्र लिखा है.’कानून के मुताबिक किसी सांसद से पूछताछ करने के लिए राज्यसभा के सभापति या लोकसभा अध्यक्ष से अनुमति की आवश्यकता होती है.
अमर सिंह के करीबी माने जाने वाले सक्सेना को पुलिस ने कल गिरफ्तार किया था. कथित तौर पर ऐसा माना जाता है कि वर्ष 2008 में विश्वास मत के दौरान संप्रग सरकार के पक्ष में वोट देने के बदले भाजपा के तीन सांसदों के घर सक्सेना ही पैसे लेकर गए थे.
पुलिस सक्सेना को भाजपा सांसदों के घर लेकर जाने वाले ड्राइवर संजय और उस दौरान फोन करने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाईल फोन की भी तलाश कर रही है.
तत्कालीन भाजपा सांसदों अशोक अरगाल, फग्गन सिंह कुलास्ते और महावीर भागोरा ने आरोप लगाया था कि सक्सेना ने अशोक अरगाल के 4 फिरोजशाह रोड स्थित घर पर सरकार के पक्ष में वोट करने के लिए एक करोड़ रुपए नकद राशि देने आए थे.