scorecardresearch
 

लालबाग के राजा को मिले 7 करोड़ रुपये, 6 किलो सोना, 100 किलो चांदी का चढ़ावा

मुंबई के सबसे लोकप्रिय मंडल लालबागचा राजा को इस साल पहले से कहीं ज्यादा चढ़ावा मिला है. इस साल मंडल को 6.9 करोड़ रुपये नकद, 6 किलो सोना, 100 किलो चांदी और एक कार भी मिली है. यह खबर मुंबई के अखबार 'मिड डे' ने दी है.

Advertisement
X
लालबागचा राजा
लालबागचा राजा

मुंबई के सबसे लोकप्रिय मंडल लालबागचा राजा को इस साल पहले से कहीं ज्यादा चढ़ावा मिला है. इस साल मंडल को 6.9 करोड़ रुपये नकद, 6 किलो सोना, 100 किलो चांदी और एक कार भी मिली है. यह खबर मुंबई के अखबार 'मिड डे' ने दी है.

Advertisement

अखबार के मुताबिक पिछले साल मंडल को कुल सात करोड़ का चढ़ावा मिला था. पिछले साल भी एक भक्त ने कार चढ़ाई थी और इस साल भी. लेकिन पिछले साल एक गड़बड़ी हो गई थी. मंडल ने कार के पेपर्स नहीं चेक किए थे. इस बार उन्होंने यह गलती नहीं की और सारे कागजात देखे. हमेशा की तरह मंडल यह सारा सोना और चांदी नीलाम करेगा. इससे मिली राशि को ट्रस्ट के फंड में जमा कर दिया जाएगा.

मुंबई के सबसे धनी मंडल जीएसबी को इस बार एक वैजयंती माला भी किसी ने चढ़ाई है. इसका वजन ढाई किलोग्राम है और यह ठोस सोने की बनी हुई है. मंडल को नकद 76 लाख रुपये भी मिले हैं.

Advertisement
Advertisement