शहरी यातायात को सुधारने के लिए भारतीय रेलवे के द्वारा तैयार किया गया 'कैटरपिलर ट्रेन' का नया कॉन्सेप्ट जल्द ही हरियाणा से एक पायलेट प्रोजेक्ट के रुप में शुरू हो सकता है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने कार्यालय को निर्देश दिया है कि वह गुरुग्राम में स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट को लागू करवाने का रास्ता निकालें. इसके बाबत इस प्रोजेक्ट को देखने वाले रेलवे अधिकारी अश्विनी उपाध्याय, एमआईटी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री खट्टर से दिल्ली में 8 दिसंबर को मुलाकात की.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री के अतिरिक्त निजी सचिव राकेश गुप्ता ने प्रोजेक्ट के बारे में कहा कि मुख्यमंत्री को कैटरपिलर ट्रेन का आइडिया पसंद आया है, उन्होंने इसको लेकर अधिकारियों को भी निर्देश भी दिए है. वहीं रेलवे अधिकारी अश्विनी उपाध्याय ने संभावित
ट्रैक को लेकर गुरुग्राम के उपायुक्त टी.एल. सत्यप्रकाश और पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार से मुलाकात की. वैसे उन्होंने खट्टर के सामने एम्बिएंस मॉल के पास हुड्डा सिटी सेंटर और सुशांत लोक के बीच के इलाके पर ध्यान केंद्रित किया था.
इस प्रोजेक्ट के मद्देनजर एमआईटी के अधिकारी भी भारत के दौरे पर हैं, इस पॉयलट प्रोजेक्ट पर लगभग 3 लाख डॉलर का खर्च आ सकता है, वहीं पूरे प्रोजेक्ट के खर्च का अनुमान 20 लाख डॉलर तक है.