दिल्ली एक बार फिर सोचने को मजबूर है कि उसकी सुरक्षा किसके हाथ में है. दिल्ली मेट्रो सबसे सुरक्षित कही जाती है, लेकिन जब मेट्रो में ही शराबी यात्रा करने लगे तो? मामला दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल के शराब पीकर मेट्रो में यात्रा करने का है. पुलिसकर्मी इतने नशे में है कि वह खुद को संभाल नहीं पा रहा है और कुछ ही देर में लड़खड़ाकर गिर जाता है. इसका वीडियो रविवार को सामने आते ही वायरल हो गया.
कौन है ये पुलिसकर्मी
फिलहाल पुलिसकर्मी की पहचान नहीं हो पाई है. वीडियो कब का है, यह भी पता नहीं चल पाया है. देखिए दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल का वीडियो
Caught on camera: Drunk Delhi Police cop tumbles in a Delhi Metro (Amateur video/Undated) pic.twitter.com/8oPN3DucM8
— ANI (@ANI_news) August 23, 2015
सबसे बड़ा सवाल, ट्रेन में बैठ कैसे गया
दिल्ली मेट्रो में शराब पीकर चलने की अनुमति नहीं है. फिर इस पुलिसकर्मी की एंट्री कैसे हो गई?