scorecardresearch
 

सत्‍यम मामले की पूछताछ सीबी सीआईडी करेगी

देश के अब तक के सबसे बड़े कोरपोरेट घोटाले में सत्‍यम के अधिकारियों से सीबी सीआईडी की टीम पूछताछ करेगी.

Advertisement
X

देश के अब तक के सबसे बड़े कोरपोरेट घोटाले में सत्‍यम के अधिकारियों से सीबी सीआईडी की टीम पूछताछ करेगी.
 
देश की चौथी सबसे बड़ी कंपनी सत्‍यम के पूर्व चेयरमैन रामलिंग राजू ने कई महीनों तक कंपनी के खातों में गड़बड़ी करने की बात कबूली है. जिसकी जांच शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी के साथ अन्‍य संगठन भी जांच कर रहे हैं. राजू ने माना कि उन्‍होंने पिछले कई महीनों में 7000 करोड़ रुपये का हेर फेर किया है.
 
राजू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को मजिस्‍ट्रेट ने 23 जनवरी तक राजू को न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement