scorecardresearch
 

रिश्वत लेने के आरोप में सेंसर बोर्ड के सीईओ राकेश कुमार गिरफ्तार

सीबीआई ने सेंसर बोर्ड के सीईओ राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. राकेश पर एक क्षेत्रीय फिल्म को स्वीकृति देने के लिए 70,000 रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है.

Advertisement
X

सीबीआई ने सेंसर बोर्ड के सीईओ राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. राकेश पर एक क्षेत्रीय फिल्म को स्वीकृति देने के लिए 70,000 रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है.

Advertisement

सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि राकेश कुमार को सोमवार देर शाम को मुंबई में गिरफ्तार किया गया. ‘सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन’ के सीईओ पर गुरुवार को उनकी ओर से दो बिचौलियों द्वारा कथित तौर पर रिश्वत लेने और फिर गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही नजर रखी जा रही थी.

सूत्रों ने बताया कि वर्तमान मामला छत्तीसगढ़ की एक फिल्म से संबंधित है लेकिन एजेंसी के पास सूचना है कि बॉलीवुड के कुछ शीर्ष निर्माताओं ने भी अपनी फिल्मों को मंजूरी के लिए रिश्वत दी. उन्होंने बताया कि कुमार से पूछताछ की जा रही है ताकि उन नामों का पता चल सके जिन्होंने सेंसर प्रमाणपत्र पाने के लिए कथित तौर पर रिश्वत दी.

जांच एजेंसी ने गुरुवार को उनके आवास की तलाशी ली और एजेंट श्रीपति मिश्रा तथा सेंसर बोर्ड के सलाहकार पैनल के सदस्य सर्वेश जायसवाल को गिरफ्तार किया. सूत्रों ने बताया कि इन लोगों को कुमार की ओर से कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि सेंसर सर्टिफिकेशन के लिए अधिकृत एक एजेंट ने सीबीआई से संपर्क कर आरोप लगाया कि मिश्रा ने कुमार की ओर से छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘मोर डौकी के बिहाव’ के लिए क्षेत्रीय भाषा का सेंसर प्रमाणपत्र जारी करने की खातिर 70,000 रुपये की मांग की. भारतीय रेलवे के कार्मिक अधिकारी कुमार जनवरी में सीबीएफसी के सीईओ बनाए गए थे.

सूत्रों ने बताया कि फिल्म के निर्माता जल्दी प्रमाणपत्र चाहते थे क्योंकि फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होनी थी. संपर्क करने पर सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि सीबीएफसी के सीईओ को मंगलवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement