एयरलाइन घोटाला मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में देश की प्रीमियम जांच एजेंसी ने पहली गिरफ्तारी की है.
सीबीआई यूपीए शासन के दौरान एअर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस के लिए विमानों की खरीद में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है. सीबीआई ने मामले में दीपक तलवार की गिरफ्तारी के बाद 14 दिन की हिरासत मांगी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपक तलवार ने विदेशी निजी एयरलाइंस के पक्ष में वार्ता करने में कथित तौर बिचौलिए की भूमिका निभाई है. इससे एयर इंडिया को घाटा हुआ है.
वहीं एयर इंडिया के मुनाफे वाले मार्गो पर सीट साझेदारी में विदेशी निजी एयरलाइंस के पक्ष में वार्ता करने में बिचौलिए की भूमिका निभाने के लिए ईडी ने आदित्य तलवार को आरोपी बनाया है. आदित्य तलवार को उसके पिता दीपक तलवार के साथ आरोपी बनाया गया है. ईडी दीपक तलवार के खिलाफ धनशोधन से जुड़े विभिन्न मामलों की जांच भी कर रही है.
दीपक तलवार को 30 जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से प्रत्यर्पित कर लाया गया.