scorecardresearch
 

दो जीएसटी अधिकारियों को 1 लाख घूस लेते सीबीआई ने रंगेहाथ पकड़ा

जीएसटी विभाग में तैनात दोनों अधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि अधिकारियों ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में टैक्स से उसे बचाने के लिए 3 लाख रुपए घूस की मांग की थी.

Advertisement
X
घूस लेते हुए धरे गए 2 GST अधीक्षक, सीबीई ने रंगे हाथों पकड़ा (फाइल फोटो)
घूस लेते हुए धरे गए 2 GST अधीक्षक, सीबीई ने रंगे हाथों पकड़ा (फाइल फोटो)

Advertisement

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जीएसटी कार्यालय में नियुक्त दो अधीक्षकों को घूस लेते हुए महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया है. दोनों अधीक्षक एक व्यक्ति से 1 लाख रुपए घूस ले रहे थे तभी सीबीआई की टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया. इस मामले में सीबीआई ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

जीएसटी विभाग में तैनात दोनों अधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि अधिकारियों ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में टैक्स से उसे बचाने के लिए 3 लाख रुपए घूस की मांग की थी.

सीबीआई ने पूरी रणनीति के तहत दोनों अधिकारियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने एक प्लान के तह शिकायतकर्ता को 1 लाख रुपए जीएसटी अधिकारियों को सौंपने के लिए कहा. साथ ही यह भी कहने को कहा कि बकाया की रकम जल्द दी जाएगी. दोनों अधिकारी सीबीआई की इस प्लानिंग से अनजान थे. सीबीआई ने घूस लेते वक्त ही दोनों आरोपियों को धर दबोचा.

Advertisement

सीबीआई दोनों अधिकारियों के घरों की तलाशी ले रही है. तलाशी के दौरान सीबीआई को नकदी रुपए भी बरामद हुए हैं. साथ ही धांधली वाले कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने नकदी रकम, कंप्यूटर हार्ड डिस्क, चल और अचल संपत्तियों के दस्तावेज समेत कई अन्य सामग्रियों को जब्त कर लिया है. दोनों गिरफ्तार आरोपी अधिकारियों को पुणे के विशेष न्यायाधीश के सामने मंगलवार को पेश किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement