scorecardresearch
 

एंबुलेंस घोटालाः पूर्व CM और कार्ति चिदंबरम समेत कई बड़े कांग्रेसी नेता CBI जांच के घेरे में

राजस्थान के एंबुलेंस घोटाले में कई बड़े कांग्रेसी नेताओं का नाम सामने आया है. ये सभी सीबीआई जांच के घेरे में हैं.

Advertisement
X
AMBULANCE SERVICE
AMBULANCE SERVICE

राजस्थान के एंबुलेंस घोटाले में कई बड़े कांग्रेसी नेताओं का नाम सामने आया है. ये सभी सीबीआई जांच के घेरे में हैं. सीबीआई ने सचिन पायलट, अशोक गहलोत और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री व्यालार रवि के बेटे रवि कृष्ण का नाम भी घोटाले से जुड़ा है

Advertisement

कथित घोटाला पूर्व कांग्रेसी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल का है. सीबीआई ने राज्य सरकार से मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है.

ऐसे हुआ था घोटाला
2009 में गहलोत सरकार ने एंबुलेंस के लिए टेंडर निकाला, जो व्यालार के बेटे रवि की कंपनी जिकित्जा हेल्थकेयर को दे दिया गया. आरोप है कि एंबुलेंस सर्विस के संचालन के लिए कंपनी को 2.56 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बिलों का भुगतान किया गया. राजस्थान पुलिस ने पिछले साल जून में मामले में एफआईआर दर्ज की थी.

वसुंधरा ने पिछले साल की थी सिफारिश
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पिछले साल घोटाले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. रवि कृष्ण की कंपनी को केंद्र के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत राजस्थान में 108 एंबुलेंस सर्विस चलाने का टेंडर दिया गया था. पायलट और कार्ति कंपनी में डायरेक्टर थे.

Advertisement

पायलट बोले- बदले की भावना से सौंपी जांच
गहलोत और पायलट ने राजे सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है. पायलट ने कहा कि पिछले साल से जांच जारी है, पर हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला. पायलट ने कहा कि उन्होंने यह कंपनी तभी छोड़ दी थी जब यह लाभ कमाने के लिए काम करने लगी थी.

हिम्मत है तो खुद पर सीबीआई जांच कराएं CM: गहलोत
 अशोक गहलोत ने कहा है कि वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत कुमार खुद भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हैं. यह कार्रवाई अपने भ्रष्टाचार से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए की गई है. यदि  CM  में हिम्मत है तो ललित मोदी केस में अपने खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश दे. 

Advertisement
Advertisement