व्यापम घोटाले को उजागर करने वाले प्रशांत पांडेय को सीबीआई ने मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा की गई सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती में भारी अनियमितता की अपनी जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पांडेय को सीबीआई अधिकारियों ने शुक्रवार को अपने मुख्यालय पर उपस्थित होने को कहा है. पांडेय ने मध्य प्रदेश के देवास स्थित अपने गृह नगर से बताया, ‘‘मुझे सीबीआई से उसके दिल्ली कार्यालय पर उपस्थित होने के लिए नोटिस मिला है, हालांकि मैंने तारीख को एक हफ्ते के लिए उनसे बढ़ाने का अनुरोध किया क्योंकि मई में सड़क दुर्घटना में मेरी दादी का दुखद निधन हो गया.'
पांडेय ने कहा कि उनकी दादी दुर्घटना में उस वक्त घायल हो गई थीं जब वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ छह मई को मध्य प्रदेश में कार से जा रहे थे. उन्होंने दावा किया कि यह दुर्घटना उनकी जान लेने का प्रयास थी.
उन्होंने कहा, 'कुछ रस्मों की वजह से मुझे और समय की आवश्यकता है, जो मुझे उम्मीद है कि वो मुझे करने देंगे.' पांडेय को सीबीआई से एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने के लिए तारीख बढ़ाए जाने की पुष्टि मिलनी बाकी है.
व्यापम घोटाला सरकारी नौकरियों में भर्ती और पेशेवर पाठ्यक्रमों तथा इंजीनियरिंग और मेडिकल के चयन के लिए मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा ली जाने वाली परीक्षा में व्यापक अनियमितता से संबंधित है.
-इनपुट भाषा