scorecardresearch
 

CBI विवाद पर राहुल का वार- दिल्ली में चल रहा 'चौकीदार ही चोर' क्राइम थ्रिलर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल सौदे और अन्य कई बड़े मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. उन्होंने सीबीआई प्रकरण पर नए खुलासे के बाद दिल्ली में 'चौकीदार ही चोर' नामक एक क्राइम थ्रिलर चलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अफसर थक गए हैं और लोकतंत्र रो रहा है.

Advertisement
X
कांग्रेस राहुल गांधी (फाइल फोटो-ट्विटर)
कांग्रेस राहुल गांधी (फाइल फोटो-ट्विटर)

Advertisement

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल सौदे और अन्य कई बड़े मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. उन्होंने सीबीआई प्रकरण पर नए खुलासे के बाद दिल्ली में 'चौकीदार ही चोर' नामक एक क्राइम थ्रिलर चलाने का आरोप लगाया.

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अंदर शीर्ष स्तर पर के 2 अधिकारियों में जारी संघर्ष के बीच एक और सीबीआई अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाते हुए तबादले की जांच की मांग की है. इस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अफसर थक गए हैं और लोकतंत्र रो रहा है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में 'चौकीदार ही चोर' नामक एक क्राइम थ्रिलर चल रहा है. नए एपिसोड में CBI के DIG द्वारा एक मंत्री, NSA,कानून सचिव और कैबिनेट सचिव के खिलाफ गंभीर आरोप हैं. वहीं गुजरात से लाया उसका साथी करोड़ों वसूली उठा रहा है. अफसर थक गए हैं. भरोसे टूट गए हैं. लोकतंत्र रो रहा है.

Advertisement

राहुल गांधी ने पहले भी मोदी पर निशाना साधते रहे हैं. अपनी चुनावी सभा में राहुल राफेल सौदा, विजय माल्या और नीरव मोदी मामले पर प्रधानमंत्री पर लगातार हमला बोलते रहे हैं.

इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अंदर शीर्ष अधिकारियों में जारी संघर्ष के बीच एक और सीबीआई अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाते हुए अपील की है कि तबादले के मामले की स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) से जांच कराई जाए.

सीबीआई में शीर्ष दो अधिकारियों में मचे घमासान से जुड़े इस प्रकरण में सीबीआई डीआईजी मनीष कुमार सिन्हा ने अपने तबादले के आदेश को चुनौती देते हुए कहा कि उनका तबादला एक अहम मामले में जांच की दिशा को बदलने के लिए किया गया है. अपनी अर्जी में सिन्हा ने दावा किया कि जांच के दौरान आरोपी ने मौजूदा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का नाम लिया.

तबादले के आदेश को स्थगित करने के साथ-साथ मनीष कुमार ने कोर्ट से अपील की है कि तबादले के मामले की स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) से जांच कराई जाए. मनीष कुमार से कोर्ट से कहा है कि उनका तबादला सीबीआई से नागपुर करके एक वरिष्ठ अधिकारी राकेश अस्थाना को फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई है.

मनीष कुमार सिन्हा सीबीआई अधिकारी राकेश अस्थाना के खिलाफ रिश्वत लेने के एक अहम मामले की जांच कर रहे थे. सिन्हा ने कोर्ट से कहा है कि अस्थाना ने रिश्वत लेकर हैदराबाद के एक कारोबारी सतीश सना को सीबीआई के सम्मन से बचने में मदद करने का काम किया है. सतीश सना मीट कारोबारी मोइन कुरैशी के खिलाफ चल रहे कई मामलों की सीबीआई जांच में सह-आरोपी है. सतीश सना पर भी मनी लॉन्डरिंग के मामले में जांच हो रही है.

Advertisement
Advertisement