सीबीआई ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर डील और विजय माल्या के मामले की तेजी से जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. यह जांच टीम इसके साथ ही दूसरे अन्य महत्वपूर्ण मामलों की भी जांच करेगी. विशेष जांच दल का नेतृत्व गुजरात के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना करेंगे.
गौरतलब है कि इससे पहले सीबीआई ने इटली की जांच एजेंसियों से मिले अहम दस्तावेजों के आधार पर हेलीकॉप्टर सौदे में रिश्वतखोरी के आरोपों की शुरुआती जांच के लिए मामला दर्ज किया था. हालांकि, पर्याप्त सबूत मिलने के बाद इस मामले में पूरा केस दर्ज किया जाएगा. बताया जाता है एसआईटी की टीम यूपीए सरकार के कार्यकाल में हुए अन्य कथित घोटालों की भी जांच करेगी.
माल्या के खिलाफ दर्ज हो सकते हैं कई आरोप पत्र
इसके अलावा सीबीआई 9000 करोड़ रुपये से अधिक के लोन नहीं चुकाने के मामले में शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ भी कई आरोप पत्र दायर कर सकती है. एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि माल्या के खिलाफ IDBI बैंक से लिए गए 900 करोड़ रुपये के कर्ज के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया जा चुका है.
साल 1984 बैच के आईपीएस राकेश अस्थाना गुजरात कैडर से हैं. वह इससे पहले गोधरा साबरमती एक्सप्रेस कांड की जांच कर चुके हैं. अस्थाना बिहार के चारा घोटाले की भी जांच कर चुके है.