विशेष सीबीआई अदालत ने गुरुवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी.
जगन को पूर्व मंत्री एम वेंकट रमन राव, उद्योगपति एन प्रसाद और वरिष्ठ नौकरशाह के वी ब्रह्मानंद रेड्डी समेत अन्य आरोपियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अदालत के समक्ष पेश किया गया. अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए और बढ़ा दी. आरोपी चंचलगुडा केंद्रीय जेल में बंद हैं. जगनमोहन रेड्डी को सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोपों में पिछले साल 27 मई को गिरफ्तार किया था.
अदालत ने ओबुलापुरम खनन कंपनी से जुड़े अवैध खनन के मामले में कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी, उनके रिश्तेदार बी वी श्रीनिवास रेड्डी और अन्य आरोपी महफूज अली खान की न्यायिक हिरासत 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी. उन्हें अदालत के समक्ष वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया था. अदालत ने एक संबंधित घटनाक्रम में एमार घोटाले के आरोपी सुनील रेड्डी की न्यायिक हिरासत 31 जनवरी तक बढ़ा दी.