scorecardresearch
 

सीबीआई अदालत ने जगन की हिरासत 31 जनवरी तक बढ़ाई

विशेष सीबीआई अदालत ने गुरुवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी.

Advertisement
X

विशेष सीबीआई अदालत ने गुरुवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी.

Advertisement

जगन को पूर्व मंत्री एम वेंकट रमन राव, उद्योगपति एन प्रसाद और वरिष्ठ नौकरशाह के वी ब्रह्मानंद रेड्डी समेत अन्य आरोपियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अदालत के समक्ष पेश किया गया. अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए और बढ़ा दी. आरोपी चंचलगुडा केंद्रीय जेल में बंद हैं. जगनमोहन रेड्डी को सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोपों में पिछले साल 27 मई को गिरफ्तार किया था.

अदालत ने ओबुलापुरम खनन कंपनी से जुड़े अवैध खनन के मामले में कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी, उनके रिश्तेदार बी वी श्रीनिवास रेड्डी और अन्य आरोपी महफूज अली खान की न्यायिक हिरासत 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी. उन्हें अदालत के समक्ष वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया था. अदालत ने एक संबंधित घटनाक्रम में एमार घोटाले के आरोपी सुनील रेड्डी की न्यायिक हिरासत 31 जनवरी तक बढ़ा दी.

Advertisement
Advertisement