कोयला घोटाले के आरोपियों से मुलाकात पर सीबीआई डायरेक्टर रंजीत सिन्हा बुरे फंस गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने रंजीत सिन्हा को नोटिस देकर 10 दिन में जवाब मांगा है.
अदालत में सिन्हा के खिलाफ दायर याचिका में उन्हें कोयला घोटाले के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया गया है. सिन्हा को सीबीआई डायरेक्टर के पद से हटाने और मामले की एसआईटी जांच की मांग भी की गई है.
कोयला घोटाले के आरोपियों को बचाने पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को भी रंजीत सिन्हा को नोटिस दिया था. कोर्ट ने सिन्हा से एक हफ्ते में जवाब मांगा था.
गैरसरकारी संगठन सीपीआईएल ने हाल में रंजीत सिन्हा पर आरोप लगाए हैं कि वह कोयला और 2 जी घोटाले के आरोपियों से अक्सर मिलते रहे हैं.
कोयला और 2 जी घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है. सिन्हा के घर की विजिटर बुक इस वक्त सुप्रीम कोर्ट की कस्टडी में है.