सीबीआई ने खूनी घोटाले के नाम से चर्चित हो चुके व्यापम की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में दो हलफनामे दायर किए हैं. सीबीआई ने व्यापम से जुड़े सभी केस अपने हाथ में लेने के लिए तीन और हफ्ते मांगे हैं.
तीन हफ्तों का मांगा वक्त
सीबीआई इन तीन हफ्तों में अपने वकील को यह केस सौंप देगी, तब तक जांच एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट से मध्य प्रदेश सरकार के सरकारी वकील को इस केस पर काम जारी रखने की अनुमति मांगी है, ताकि इस केस की नियमित सुनवाई पर कोई असर न हों.
सीबीआई ने दायर किए दो हलफनामे
सीबीआई ने इस मामले में दो हलफनामे दायर किए थे. दोनों ही 21 अगस्त को दायर किए गए थे. एक में वक्त मांगा गया था तो दूसरे में स्पष्टीकरण दिया गया था.
119 केसों की जांच अब तक नहीं हुई
सीबीआई के मुताबिक, अभी तक व्यापम से जुड़े 212 केस सामने आ चुके हैं, इनमें से 93 केसों में फाइनल चार्जशीट दायर की जा चुकी है, जबकि 119 केसों में अभी जांच और चार्जशीट दायर होनी है.