scorecardresearch
 

बाबा राम रहीम के खिलाफ सीबीआई को मिले पुख्ता सबूत

पिछले करीब 1 हफ्ते से सिरसा में डेरा डाली हुई सीबीआई को डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम के खिलाफ कुछ महत्वपूर्ण सबूत हाथ लगे हैं. सहयोगी अंग्रेजी अखबार मेल टुडे के सूत्रों के अनुसार पिछली बार जब सीबीआई सिरसा गई थी तो उसे खाली हाथ लौटना पड़ा था. लेकिन इस बार सीबीआई के हाथ डेरा के भक्तों को सामुहिक रूप से नपुंसक बनाने संबंधी महत्वपूर्ण सबूत लगे हैं.

Advertisement
X
बाबा गुरमीत राम रहीम
बाबा गुरमीत राम रहीम

पिछले एक हफ्ते से सिरसा में डेरा डाली हुई सीबीआई को डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम के खिलाफ कुछ अहम सबूत हाथ लगे हैं. 'मेल टुडे' के सूत्रों के अनुसार, पिछली बार जब सीबीआई सिरसा गई थी तो उसे खाली हाथ लौटना पड़ा था. लेकिन इस बार डेरा भक्तों को सामूहिक रूप से नपुंसक बनाने संबंधी अहम सबूत सीबीआई के हाथ लगे हैं.

Advertisement

पिछली बार डेरा के दबाव में पीड़ितों ने सीबीआई की जांच में सहयोग नहीं किया था. इस मामले में प्रमुख गवाह और डेरा सच्चा सौदा के पूर्व समर्थक हंस राज चौहान को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में भी पेश किया जा चुका है. उन्होंने 'मेल टुडे' से बात करते हुए कहा कि डेरा के ज्यादातर पीड़ितों को जान की धमकी दी गई है, इसलिए वे गुरमीत राम रहीम के खिलाफ अपना मुंह नहीं खोल रहे हैं. कुछ लोगों को सामाजिक डर भी है, कि कहीं इससे समाज में उनकी इज्जत खराब ना हो जाए.

सूत्रों के अनुसार हंस राज चौहान ने सीबीआई के सामने एक बार फिर अपना बयान दर्ज कराया है, लेकिन उन्होंने इस बारे में बात करने से इनकार कर दिया. सीबीआई के गुप्तचरों ने कुछ पूर्व डेरा भक्तों से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसे लोगों को भी ढूंढ़ निकाला जिनको डेरा में भगवान के नाम पर नपुंसक बनाया गया था. इनमें से कुछ लोगों ने तो ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दर्ज करने की भी हामी भर दी है. सीबीआई इन लोगों को लेकर दिल्ली आ रही है, क्योंकि इस मामले में केस दिल्ली में ही दर्ज हुआ है. सूत्रों के अनुसार सीबीआई इनके बयानों की वीडियोग्राफी कराने का मन बना रही है, ताकि अदालत में जाने पर वे मुकर ना पाएं.

Advertisement

इसके अलावा सीबीआई राजस्थान के हनुमान गढ़ जिले में मंगलवार को गुरमीत राम रहीम के पैतृक गांव गुरुसर मोडिया भी गई थी, जहां उन्होंने डेरा द्वारा चलाए जा रहे एक अस्पताल के डॉक्टरों व स्टॉफ से पूछताछ की. हंस राज चौहान के अनुसार डेरा द्वारा चलाए जाने वाले इसी अस्पताल में भक्तों को नपुंसक बनाने के घिनौने काम को अंजाम दिया जाता है. हंस राज ने अपनी याचिका में गुरमीत राम रहीम पर आरोप लगाया है कि उन्हें और 400 अन्य भक्तों को नपुंसक बनाने के लिए बाबा ने बहलाया-फुसलाया और कहा कि इससे उनकी मुलाकात सीधे भगवान से होगी.

Advertisement
Advertisement