कुंडा के डीएसपी हत्याकांड की सीबीआई जांच तेज हो गई है. मंगलवार को सीबीआई ने आरोपी गुड्डू सिंह और राजीव सिंह से पूछताछ की और उनको छह दिन की पुलिस सीबीआई रिमांड में भेज दिया.
अब 18 मार्च तक गुड्डू और राजीव सीबीआई हिरासत में रहेंगे. बुधवार को दोनों को कुंडा ले जाया जाएगा. इससे पहले सोमवार को सीबीआई ने डीएसपी जियाउल हक का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की थी. इसके साथ ही सीबीआई की टीम ने प्रधान नन्हे यादव के परिजनों से भी पूछताछ की थी.
सीबीआई ने डीएसपी की हत्या मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों की रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. गौरतलब है कि इस मामले में गुड्डू सिंह और राजीव सिंह पहले से ही पुलिस हिरासत में थे.
वहीं जियाउल हक की पत्नी परवीन आजाद अबतक की जांच से संतुष्ट हैं. अभी तक अखिलेश सरकार की विश्वश्वसनीयता पर सवाल उठा रही परवीन के सुर आज बदले-बदले है. परवीन के मुताबिक सीबीआई ने उनसे संपर्क साधा है और वो किसी भी समय बयान लेने आ सकती है.
परवीन के मुताबिक घटना के बाद से ही उनके पति जियाउल की कई चीजें गायब है जिसमे वो डायरी भी शामिल है जिसे जियाउल हमेशा साथ रखते थे. पत्नी का दावा है कि जियाउल का वीडियो कैमरा और मोबाइल फोन भी गायब है.