अगस्ता घोटाले को लेकर CBI की शक की सूई अब आरके नंदा नाम के व्यक्ति पर जाकर अटकी है. सीबीआई ने आरके नंदा नाम के व्यक्ति से पूछताछ भी शुरू कर दी है. नंदा पर पर अगस्ता घोटाले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के साथ मिलकर एक डमी कंपनी बनाने का शक है.
ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों ने मिल कर 'मीडिया एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड' नाम की कंपनी बनाई थी. इस कंपनी का काम गहने और म्यूजिक सीडी को एक्सपोर्ट-इंपोर्ट करना था. क्रिश्चियन मिशेल की कंपनी FZE दुबई से मीडिया एक्जिम को पैसे भेजती थी. तकरीबन 6.5 करोड़ रुपये इस कंपनी को ट्रांसफर किए गए. सीबीआई अब यह जांचने में जुटी हुई है कि असल में यह पैसे किसके पास पहुंचे.
आरके नंदा पेशे से ट्रैवल एजेंट है. जो कि दिल्ली के कनॉट प्लेस में 'सुप्रीम एयरवेज' नाम की ट्रैवल एजेंसी चलाता है. क्रिश्चियन मिशेल इसी एजेंसी से टिकट खरीदता था. इस एजेंसी को टिकट के एवज में 12 करोड़ रुपये की राशि भी दी गई. वहीं प्रवीन बक्शी और प्रताप अग्रवाल को सीबीआई बुधवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाएगी.