डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम से सीबीआई जल्द ही पूछताछ कर सकती है. सूत्रों का कहना है कि अगर राम रहीम पूछताछ में आनाकानी करते हैं तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है.
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर गुरमीत राम रहीम के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया था. उन पर 400 साधुओं को नपुंसक बनाने का आरोप है. यह मामला दिल्ली में दर्ज किया गया है और दिल्ली की सीबीआई यूनिट ही मामले की जांच करेगी.
क्या है मामला?
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस के. कन्नन ने हंसराज चौहान नाम के शख्स की याचिका पर सुनवाई करते हुए गुरमीत राम रहीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए थे. मेडिकल जांच में नपुंसक साबित हो चुके हंसराज चौहान ने डेरे में सैकड़ों साधुओं को नपुंसक बनाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी.
ईश्वर दर्शन के सपने
याचिका दायर करने वाले हंसराज का यह भी आरोप है कि डेरे में रहने वाले साधुओं को ईश्वर का दर्शन कराने के सपने दिखाए गए थे. कहा गया था कि नपुंसक बनने वालों का भगवान से साक्षात्कार कराया जाएगा. याचिका में यह भी आरोप लगाया गया था कि ईश्वर के दर्शन के लालच में आकर डेरे में रहने वाले कई साधुओं ने ऑपरेशन करवा भी लिए थे.