सीबीआई ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, उनकी कैबिनेट के छह पूर्व सदस्यों और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों में अलग से प्राथमिकी दर्ज की है. एक हफ्ते पहले ही उच्च न्यायालय ने एजेंसी से जांच का जिम्मा लेने को कहा था.
जांच एजेंसी के सूत्रों ने आज यहां बताया कि सीबीआई ने विशेष सीबीआई अदालत में कल दो प्राथमिकियां दर्ज कीं. पहली प्राथमिकी पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री एनोस एक्का एवं पूर्व शहरी विकास मंत्री हरिनारायण राय के खिलाफ दर्ज की गई जबकि दूसरी प्राथमिकी कोड़ा, पूर्व जल संसाधन मंत्री कमलेश सिंह, पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री बंधु तिर्की और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बीपी शाही के खिलाफ दर्ज किया गया.
जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें कोड़ा के कथित सहयोगी विनोद सिन्हा और संजय चौधरी भी शामिल हैं. सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गा उरांव की जनहित याचिका पर अदालत ने यह निर्देश दिया जिन्होंने कोड़ा एवं उनके पूर्व कैबिनेट सहयोगियों के खिलाफ मंत्री पद के दौरान कथित आय से अधिक मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी.
कोड़ा एवं अन्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय एवं आयकर विभाग अलग से कथित अवैध निवेश और हवाला लेन-देन के मामलों की जांच कर रहे हैं.
प्रवर्तन निदेशालय ने नौ अक्तूबर को कोड़ा एवं कुछ अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी । 31 अक्टूबर को आयकर अधिकारियों ने कोड़ा एवं उनके सहयोगियों के आवासों पर छापेमारी की थी.