scorecardresearch
 

शहला मसूद केस: बीजेपी विधायक से CBI कर सकती है पूछताछ

शहला मसूद हत्याकांड में सीबीआई अगले महीने मध्यप्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ विधायक से इस मामले में आरोपी जाहिदा परवेज से उनके संबंध और हत्या की साजिश में कथित भूमिका के बारे में पूछताछ कर सकती है.

Advertisement
X

शहला मसूद हत्याकांड में सीबीआई अगले महीने मध्यप्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ विधायक से इस मामले में आरोपी जाहिदा परवेज से उनके संबंध और हत्या की साजिश में कथित भूमिका के बारे में पूछताछ कर सकती है.

Advertisement

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी परवेज के आवास से बरामद की गई सीडी की प्रामाणिकता के बारे में केंद्रीय फारेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है जो उसे सोमवार तक मिलले की उम्मीद है.

उन्होंने कहा कि सीडी में नेता के परवेज के साथ कथित संबंधों के बारे में महत्वपूर्ण साक्ष्य है और नेता से पूछताछ इसी के आधार पर होगी. एजेंसी ने दावा किया है कि हत्या की साजिश में भाजपा नेता की कोई भूमिका नहीं है. सूत्रों ने अब कहा कि कथित तौर पर नये साक्ष्य उभरने के बाद नेता से अंतिम पूछताछ जरूरी हो गई है.

सूत्रों ने कहा कि सीबीआई मसूद की हत्या के मामले में राजनीतिक नेता की संदिग्ध भूमिका के बारे में सभी तरह के संदेह दूर करना चाहती है जिनकी हत्या भोपाल में उनके घर के बाहर 16 अगस्त 2011 को कर दी गई थी जब वह अन्ना हजारे के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रही थी.

Advertisement
Advertisement