शहला मसूद हत्याकांड में सीबीआई अगले महीने मध्यप्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ विधायक से इस मामले में आरोपी जाहिदा परवेज से उनके संबंध और हत्या की साजिश में कथित भूमिका के बारे में पूछताछ कर सकती है.
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी परवेज के आवास से बरामद की गई सीडी की प्रामाणिकता के बारे में केंद्रीय फारेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है जो उसे सोमवार तक मिलले की उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि सीडी में नेता के परवेज के साथ कथित संबंधों के बारे में महत्वपूर्ण साक्ष्य है और नेता से पूछताछ इसी के आधार पर होगी. एजेंसी ने दावा किया है कि हत्या की साजिश में भाजपा नेता की कोई भूमिका नहीं है. सूत्रों ने अब कहा कि कथित तौर पर नये साक्ष्य उभरने के बाद नेता से अंतिम पूछताछ जरूरी हो गई है.
सूत्रों ने कहा कि सीबीआई मसूद की हत्या के मामले में राजनीतिक नेता की संदिग्ध भूमिका के बारे में सभी तरह के संदेह दूर करना चाहती है जिनकी हत्या भोपाल में उनके घर के बाहर 16 अगस्त 2011 को कर दी गई थी जब वह अन्ना हजारे के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रही थी.