सीबीआई ने निजी मल्टीमीडिया कंपनी देवास और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की वाणिज्यिक इकाई एंट्रिक्स के बीच हुए सौदे में कथित अनियमितता के मामले में पूर्व इसरो प्रमुख के. राधाकृष्णन से पूछताछ की. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि राधाकृष्णन से बेंगलुरू स्थित एंट्रिक्स के कार्यालय में करीब दो घंटे तक पूछताछ की गई. राधाकृष्णन एंट्रिक्स के भी प्रमुख थे.
उनसे पूछताछ उस वक्त की गई जब अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता अदालत ने देवास के साथ अनुबंध को एकतरफा खत्म करने के लिए एंट्रिक्स पर 4,400 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया. सीबीआई ने एंट्रिक्स के तत्कालीन कार्यकारी निदेशक के आर श्रीधर मूर्ति, देवास मल्टी-मीडिया पाइवेट लिमिटेड के सलाहकारों एमजी चंद्रशेखर और आर विश्वनाथन तथा एंट्रिक्स, इसरो एवं अंतरिक्ष विभाग के अनाम अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था कि बेंगलुरू स्थित एक अदालत में प्राथमिकी सौंपी थी.
जांच एजेंसी ने भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), 420 (धोखाधड़ी) तथा भ्रष्टाचार निरोधक कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. एंट्रिक्स-देवास सौदे को लेकर ही जी माधवन नायर को इसरो प्रमुख के पद से विदा होना पड़ा था क्योंकि जब सौदे को अंतिम रूप दिया गया तो वह एंट्रिक्स की संचालन परिषद के प्रमुख थे.