सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन ने शनिवार को व्यापम मामले में भोपाल के 7 घरों में छापे मारे. यह छापेमारी साल 2012 में हुए ट्रांसपोर्ट कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा और प्री-मेडिकल टेस्ट के मामले में की गई.
परीक्षा में सुपरवाइजर रहे लोगों के घर छापा
सातों छापे रिहाइशी परिसरों में मारे गए. सीबीआई छापे उन रिटायर्ड लोगों के घर पर पड़े जो इन परीक्षाओं में सुपरवाइजर रहे थे. इन सभी पर परीक्षा की OMR शीट के साथ छेड़छाड़ कर के धोखेबाजी से छात्रों को पास करवाने का आरोप था.
कुछ उन प्रतियोगियों के घरों की भी तलाशी ली गई जो साल 2012 के पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा में बैठे थे और मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के थे. तलाशी के दौरान जो डॉक्यूमेंट पाए गए हैं उन्हें आगे की जांच के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.