केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को पुणे में नेशनल डिफेंस अकादमी के परिसर में छापा मारा. सीबीआई ने एनडीए में शिक्षण संकाय के चयन/नियुक्ति में अनियमितताओं के आरोप में प्रिंसिपल और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि एनडीए में विभिन्न पदों की भर्तियों में अनियमितताओं के आरोप में प्रिंसिपल और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी 1988 की धारा 120 बी, 420, 465, 471 और 13(2)आर/डब्लू 13(1)(डी) के तहत मामला दर्ज हुआ है.
राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर, रसायन विज्ञान और गणित विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर और रसायन विज्ञान विभाग के एचओडी के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है.
सीबीआई ने एनडीए परिसर, आरोपियों के घर और दफ्तर में छापा मारा है. सीबीआई को शिकायतें मिलीं थीं कि कुछ सीनियर टीचिंग स्टाफ ने नियमों का उल्लंघन कर आवेदकों के अकादमिक प्रदर्शन संकेतक (एपीआई) स्कोर को मंजूरी दे दी थी.
स्टाफ ने एपीआई स्कोर को धोखाधड़ी से मंजूरी दी और इसको यूपीएससी के पास भेज दिया. अनुमोदित एपीआई स्कोर के आधार पर, संघ लोक सेवा आयोग ने प्रोफेसरों और असिस्टेंट प्रोफेसर को नियुक्त किया था.
बता दें कि एनडीए के प्रिंसिपल को यूपीएससी नियुक्त करता है. सीबीआई ने एनडीए में छापा मारने से पहले कमांडेंट को इसकी जानकारी दी थी. अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.