फर्जी एलटीसी मामले में सीबीआई ने जांच के बाद तीन मौजूदा राज्यसभा सांसद और तीन पूर्व सांसदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस सिलसिले में सीबीआई कई जगहों पर तलाशी भी कर रही है.
खबर है कि दिल्ली और ओडिशा के 10 जगहों पर छापेमारी की गई है. तीन सांसद और तीन पूर्व सांसदों के घर पर छापेमारी की गई है.
इन सांसदों और पूर्व सांसदों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज
मौजूदा सांसद- डी बंदोपाध्याय (तृणमूल कांग्रेस), ब्रजेश पाठक (बीएसपी), लाल मिंग लियाना (एमपीएफ),
पूर्व सांसद- जेपी एन सिंह (बीजेपी), रेणु बाला (बीजेडी), महमूद ए मदनी (आरएलडी)
यह पहला मौका है जब एलटीसी घोटाले में केस दर्ज किया गया है. तीन मौजूदा और तीन पूर्व राज्यसभा सांसदों के खिलाफ धारा 420 और 13 (1)डी के तहत मामला दर्ज हुआ है. सांसदों पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी टिकट और बोर्डिंग पास देकर अपने ट्रिप का पूरा पैसा वसूला. चौंकाने वाली बात यह है कि ऐसा तीन से चार बार किया गया.
इससे पहले नवंबर 2013 में जेडीयू सांसद अनिल साहनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था. जेडीयू सांसद पर बढ़ा-चढ़ाकर यात्रा बिल पेश करने का आरोप था. इस सिलसिले में सीबीआई ने अनिल साहनी के कई प्रॉपर्टी पर छापेमारी भी की थी.
गौरतलब है कि सीवीसी ने सीबीआई से LTC मामले की जांच करने को कहा था. जांच के बाद सीबीआई ने कई राजनेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इससे पहले, कई ट्रेवल एजेंट और एयर इंडिया के कर्मचारी की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.