सीबीआई ने टूजी स्पेक्ट्रम मामले से एक सरकारी अभियोजक को हटा दिया है क्योंकि वह इस मामले के एक आरोपी संजय चंद्रा के साथ फोन पर कथित रूप से बातचीत करते पकड़ा गया था.
एक टीवी चैनल ने एक ऑडियो टेप प्रसारित किया जिसमें एके सिंह और यूनीटेक कंपनी प्रबंध निदेशक चंद्रा के बीच बातचीत हो रही है.
सीबीआई ने कहा कि सिंह को 2जी मामले से हटा दिया गया है. मामले में शुरुआती जांच आरंभ कर दी गई है.