करुणानिधि के सियासी वारिस और डीएमके के बड़े नेता स्टालिन के ठिकाने पर सीबीआई के छापे पड़े हैं.
सूत्रों की खबर है कि छापे कस्टम और डीआरआई की दी गई जानकारी के आधार पर पड़े हैं. जानकारी मिली है कि कार को गलत तरीके से देश में लाने को लेकर छापे पड़े हैं.
सूत्रों की खबर है कि स्टालिन के बेटे पर गलत तरीके से कार को देश के अंदर लाने का आरोप है और उसी मामले में बुधवार रात ही केस दर्ज किया गया था और गुरुवार सुबह चेन्नई में 19 जगहों पर छापे मारे गए.
इस मामले पर जब स्टालिन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आप खुद समझ सकते हैं कि समर्थन वापसी के दो दिन के अंदर ही ये छापे कैसे पड़ गए?
भारतीय जनता पार्टी ने भी सीबीआई छापे पर सवाल उठाया है. पार्टी के प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि समर्थन वापस लेने के एक दिन बाद ही सीबीआई करुणानिधि के बेटे के घर पर छापा क्यों मारा.