CBI ने IPL के पूर्व प्रमुख ललित मोदी से जुड़े दस्तावेज इंटरपोल को भेज दिए हैं, जिससे रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा सके.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच वाले मामले में नोटिस जारी करने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज इंटरपोल को भेज दिए गए हैं. ED ने यह कदम तब उठाया है, जब हाल में मुंबई की एक अदालत ने ललित मोदी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था.
ED ने इंटरपोल की मदद मांगी है, क्योंकि ललित मोदी को कालाधन रोकथाम कानून (PMLA) के तहत समन तामील करने के इसके पास उपलब्ध घरेलू कानूनी विकल्प नाकाम हो गए. मुंबई में ललित मोदी के वकील ने यह कहकर समन लेने से मना कर दिया कि इसके लिए वह अधिकृत नहीं हैं. इसके बाद ED ने इसे IPL के पूर्व प्रमुख को ईमेल के जरिए भेजा, लेकिन उनसे कोई जवाब नहीं मिला है.
गौरतलब है कि ललित मोदी अभी लंदन में रह रहे हैं. भारत में इंटरपोल से संबंधित मामलों में CBI नोडल एजेंसी है.
इनपुट: भाषा