उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा में पिछले महीने एक पुलिस उपाधीक्षक समेत तीन लोगों की हत्या के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को नोटिस भेजा है. नोटिस के मुताबिक राजा भैया को एक सप्ताह के अंदर पूछताछ के लिए सीबीआई के समक्ष पेश होना होगा.
इससे पहले सीबीआई ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के बलीपुर गांव में पुलिस अधिकारी जिया.उल.हक की जान जाहिर तौर पर भीड़ ने ली थी ,जो ग्राम प्रधान नन्हे यादव की मौत के बाद उग्र हो गयी थी.
हालांकि माना जा रहा है कि ये गवाहों के बयानों के आधार पर शुरूआती निष्कर्ष हैं. लेकिन अभी तक सीबीआई जांच में यह बात सामने आई है कि यादव की मौत के बाद एकत्रित भीड़ ने डीएसपी हक पर हमला बोल दिया और इसमें से किसी ने उन्हें गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गयी.
सूत्रों मुताबिक डीएसपी की हत्या में विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की कथित संलिप्तता के बारे में उन्हें अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है लेकिन इस स्तर पर कोई अंतिम निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता और टीम मामले को सुलझाने के लिए अब भी हरसंभव साक्ष्य की तलाश में है.
शुरूआती जांच में हक की हत्या के सिलसिले में तस्वीर थोड़ी साफ हो रही है लेकिन नन्हे और उनके भाई सुरेश की हत्याओं के मामले में किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले अब भी गहन जांच चल रही है.
सीबीआई ने 2 मार्च को बलीपुर में हक से पहले मारे जा चुके नन्हे और सुरेश यादव के परिजनों से पूछताछ की ताकि उस दिन के घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ा जा सके. सीबीआई को हाल ही में कुछ महत्वपूर्ण चीजें मिली थीं जिनमें मृतक सुरेश के घर में छिपे एक बक्से से खून से सनी कारतूस की बेल्ट, गांव के एक और इलाके से रक्तरंजित लकड़ी की छड़ और सबसे अधिक अहम हक की सर्विस रिवॉल्वर है. सीबीआई ने लकड़ी की छड़ और कारतूस बेल्ट को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया था.
सीबीआई के अनुरोध पर हटाये गये पुलिसकर्मियों की जगह नयी तैनातियां
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रतापगढ जिले में कुण्डा के पुलिस उपाधीक्षक समेत तीन लोगों की हत्या मामले की जांच कर रही सीबीआई के अनुरोध पर क्षेत्र के सभी पुलिस अधिकारियों और आरक्षियों का तबादला करने के बाद नयी तैनातियां कर दीं.
पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि सीबीआई के अनुरोध पर कल हटाए गये कुंडा क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों, प्रधान आरक्षियों तथा कांस्टेबलों के स्थान पर इलाहाबाद परिक्षेत्र के उपमहानिरीक्षक ने नयी तैनातियां कर दी हैं.
प्रतापगढ के कुण्डा पुलिस परिक्षेत्र में कुण्डा के अलावा हथिगवां, मानिकपुर और नवाबगंज चार थाने आते है. सीबीआई के अनुरोध पर इन थानों के प्रभारियों समेत करीब 100 कर्मियों को हटा दिया गया था.