देहरादून में गत तीन जुलाई को कथित फर्जी पुलिस मुठभेड़ में गाजियाबाद निवासी रणवीर सिंह की मृत्यु के मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने जांच का काम शुरू कर दिया है.
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि ब्यूरो के अधिकारियों ने शुक्रवार को विभिन्न दस्तावेजों को खंगाला और घटना स्थल तथा अन्य क्षेत्रों का दौरा भी किया. सूत्रों के अनुसार ब्यूरो के अधिकारियों को स्थानीय पुलिस द्वारा भी जांच कार्य में मदद की जा रही है.