scorecardresearch
 

अगस्ता घोटाला: CBI ने पूर्व एयर मार्शल जेएस गुजराल को किया तलब, त्यागी को ईडी का समन

वीवीआईपी चॉपर घोटाले को लेकर सीबीआई ने पूर्व एयर मार्शल जेएस गुजराल को समन भेजा है. मामले में सीबीआई पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी से भी पूछताछ करेगी.

Advertisement
X
पूर्व आईएएफ प्रमुख एसपी त्यागी को ईडी ने किया तलब
पूर्व आईएएफ प्रमुख एसपी त्यागी को ईडी ने किया तलब

Advertisement

वीवीआईपी चॉपर घोटाले को लेकर सीबीआई ने पूर्व एयर मार्शल जेएस गुजराल को समन भेजा है. मामले में सीबीआई पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी से भी पूछताछ करेगी.

सोमवार को सीबीआई अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में एसपी त्यागी से चौथी बार पूछताछ करेगी.

प्रवर्तन निदेशालय ने दिया एसपी त्यागी को समन
इससे पहले शुक्रवार को ED ने भी पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को अगस्ता वेस्टलैंड में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच को लेकर तलब किया था. त्यागी पर 3600 करोड़ रुपये के चॉपर सौदे को एंग्लो-इटैलियन कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड को दिलवाने का आरोप था. उन्हें 'प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट' के तहत समन भेजा गया है. पूर्व वायुसेना प्रमुख ने कथित तौर पर सीबीआई के सामने पहले यह कबूल किया था कि वे सौदे के बिचौलिये गुइडो राल्फ हैश्के से मिले थे. एसपी त्यागी को मामले में बीते साल भी सीबीआई तलब कर चुकी है.

Advertisement

कौन हैं एसपी त्यागी?
हेलीकॉप्टर घोटाले में शक के दायरे में आए एसपी त्यागी का पूरा नाम शशींद्र पाल त्यागी है. इनका जन्म 14 मार्च 1945 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था. इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई जयपुर के सेंट जेवियर स्कूल से की थी. 31 दिसंबर 1963 को एस पी त्यागी भारतीय वायु सेना में शामिल हुए. त्यागी ने 1965 और 1971 की जंग में भी शिरकत की है. जब सन 1980 में जगुआर भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया तो उस दौरान त्यागी का नाम भी उसे उड़ाने वाले आठ पायलटों में शामिल था. 1985 में उन्हें प्रतिष्ठित वायुसेना मेडल से नवाजा गया था. 31 दिसंबर 2004 को एसपी त्यागी ने भारतीय वायुसेना के 20वें एयर चीफ मार्शल के रूप में कार्यभार संभाला.

Advertisement
Advertisement