उत्तराखंड में सियासी उठापठक के बीच सीबीआई ने गुरुवार को स्टिंग मामले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को समन भेजा है. जांच एजेंसी ने रावत से सोमवार को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है. गौरतलब है कि हरीश रावत को कथित स्टिंग की सीडी में लेन-देन की बात करते दिखाया गया है.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने स्टिंग में अपनी आवाज होने की बात मानी थी. लेकिन साथ ही यह भी कहा था कि वीडियो का एक ही हिस्सा दिखाया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. उत्तराखंड में बागी विधायकों और सियासी संकट के बाद 27 मार्च को केंद्रीय कैबिनेट की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया. इसको लेकर अभी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. मामले में शुक्रवार को भी सुनवाई होनी है.
पांच प्वॉइंट्स में जानिए क्या है पूरा मामला-
- दिल्ली में कांग्रेस के बागी विधायकों ने 26 मार्च को एक स्टिंग की सीडी जारी की थी.
- हरीश रावत ने कहा था कि बीजेपी सीबीआई जांच के बहाने उन्हें जेल भेजना चाहती है.
- हरीश रावत ने स्टिंग में दिखाए गए बागी विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों से इनकार किया है.
- रावत ने दावा किया था कि कांग्रेस के बागी नौ विधायकों के अलावा बीजेपी के विधायकों को भी खरीदने की कोशिश की जा रही है.
- हरक सिंह रावत के मुताबिक स्टिंग ऑपरेशन 23 मार्च को जौलीग्रांट में किया गया था.