scorecardresearch
 

एसपी त्यागी पर दर्ज होगा रिश्वतखोरी का मामला

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घूस कांड में बुरे फंसे पूर्व वायु सेना प्रमुख एसपी त्यागी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. सीबीआई ने मामले की जांच में तेजी लाते हुए एसपी त्यागी और 10 अन्य पर मामला दर्ज करने की तैयारी कर ली है.

Advertisement
X

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घूस कांड में बुरे फंसे पूर्व वायु सेना प्रमुख एसपी त्यागी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. सीबीआई ने मामले की जांच में तेजी लाते हुए एसपी त्यागी और 10 अन्य पर मामला दर्ज करने की तैयारी कर ली है.

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई पूर्व वायु सेना प्रमुख एसपी त्यागी पर रेगुलर कंपलेंट (सीबीआई में एफआईआर) दर्ज करेगी. पूर्व वायु सेना प्रमुख पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून, 1988 के तहत लोक सेवक द्वारा आपराधिक कदाचार का मामला दर्ज किया जाएगा. सीबीआई ये एफआईआर अगले सप्ताह दर्ज कर सकती है. पूर्व वायुसेना प्रमुख पर 3,600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर डील को फाइनल करने में रिश्वत लेने का आरोप है.

वायु सेना प्रमुख बनने से पहले एसपी त्यागी फाइटर पायलट रहे और उन्होंने 1965 और 1971 के युद्धों में भी भूमिका निभाई. उन्होंने भारतीय वायु सेना की तीन बेहद अहम कमांड का नेतृत्व भी किया है.

सीबीआई की आरसी में त्यागी के अलावा उनके रिश्तेदारों संजीव अका, जूली, डोक्सा त्यागी, संदीप त्यागी का भी नाम होगा. इससे अलावा इस लिस्ट में एयरोमैट्रिक्स से जुड़े अधिवक्ता गौतम खैतान, परवीन बख्शी, फिनमेकैनिका के पूर्व सीईओ ग्यूसेप ओर्सी, बिचौलिये कार्लो गरोसा, क्रिश्टियान माइकल, गुइदो हाश्के, अगस्ता वेस्टलैंड के पूर्व सीईओ ब्रूनो स्पैगनोलिनी का भी नाम भी शामिल होगा.

Advertisement
Advertisement