scorecardresearch
 

गीतांजलि मर्डर केस की जांच करेगी सीबीआई

गुड़गांव के गीतांजलि मर्डर केस की जांच सीबीआई करेगी. हरियाणा सरकार ने मामले की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की है.

Advertisement
X
गीतांजलि मर्डर केस
गीतांजलि मर्डर केस

गुड़गांव के गीतांजलि मर्डर केस की जांच सीबीआई करेगी. हरियाणा सरकार ने मामले की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की है.

Advertisement

उधर, पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. इस बाबत मंगलवार को गीतांजलि के पति CJM रवनीत गर्ग से एक बार फिर पूछताछ हुई. पुलिस ने CJM के भाई-बहन से भी पूछताछ की है.

इससे पहले, सोमवार को CJM रवनीत गर्ग ने पूछताछ में घर के नौकर और ड्राइवर पर पत्नी की हत्या का शक जताया था. उन्होंने पुलिस को जानकारी दी थी कि गीताजंलि चपरासी और ड्राइवर से नाराज रहती थीं.

गौरतलब है कि गीतांजलि गर्ग का शव 17 जुलाई की शाम को सिविल लाइन थाना पुलिस ने पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड के पास बरामद किया था. गीतांजलि के परिवार ने 19 जुलाई को रवनीत गर्ग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमे उन्होंने आरोप लगाया है कि जज को बेटे की चाहत थी लेकिन 2 बेटी होने की वजह से उनका गीतांजलि से रिश्ता तल्ख हो गया था. लेकिन रवनीत का परिवार सीधे-सीधे इसे नकार रहा है.

Advertisement

गीतांजलि और रवनीत गर्ग की शादी 2007 में हुई थी लेकिन गीतांजलि के परिवार का इल्जाम ये भी है कि बेटी को दहेज के लिए सताया जा रहा था. जज के परिवार ने इस आरोप का भी खंडन किया है.

चूंकि मामला जज और उनकी पत्नी से जुड़ा है और फिलहाल सुर्खियों में है, लिहाजा पुलिस हर एंगल से इसकी जांच कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement