scorecardresearch
 

बंसल के भांजे ने किसको दी घूस की रकम?

सीबीआई कह रही है कि रेल मंत्री पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला ने पैसे लिए, लेकिन इस सवाल का फिलहाल कोई जवाब नहीं है कि क्या सिंगला ही घूसकांड की आखिरी कड़ी है?

Advertisement
X
पवन बंसल
पवन बंसल

सीबीआई कह रही है कि रेल मंत्री पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला ने पैसे लिए, लेकिन इस सवाल का फिलहाल कोई जवाब नहीं है कि क्या सिंगला ही घूसकांड की आखिरी कड़ी है? या फिर सिंगला ने घूस की रकम किसी और को पहुंचाई?

Advertisement

ऐसे कई सवाल हैं जिनका जांच एजेंसी जवाब ढूंढने की कोशिश कर रही है. लिहाजा जरुरत पड़ी तो सीबीआई रेल मंत्री पवन बंसल से भी पूछताछ कर सकती है. दरअसल, सूत्र बताते हैं कि विजय सिंगला ने घूसकांड में बड़ी साजिश का इशारा किया है. फिलहाल यह साफ नहीं है कि पवन बंसल से पूछताछ कब होगी. लेकिन हम आपको बताते हैं कि आखिर क्यों हो सकती है पवन बंसल से पूछताछ?

दरअसल, पूरा मामला रेलवे बोर्ड़ के बड़े अधिकारी की नियुक्ति से जुड़ा है. साथ ही ये सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि क्या रेलवे बोर्ड के अधिकारी की नियुक्ति बिना रेल मंत्री के दस्तख्त के मुमिकन है? रेल मंत्री से पूछताछ इसलिए भी मुमकिन है कि घूस उस भानजे ने ली है जो रेल मंत्री के चुनावों के लिए फंड इकट्ठा करने का काम करता था. रेल मंत्री से पूछताछ इसलिए भी हो सकती है क्योंकि पूरा का पूरा घूसकांड रेल मंत्री की नाक के नीचे हुआ है.

Advertisement

दरअसल, सीबीआई यह जानने की कोशिश कर रही है कि रिश्वत की रेल का ड्राइवर कौन है? सीबीआई यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या विजय सिंगला ने घूस के पैसे खुद रखे या फिर कहीं आगे भी पहुंचाया?

अब तक की जांच में यह साफ हो गया है कि विजय सिंगला और संदीप गोयल ने घूस ली. रेल मंत्री के भांजे विजय सिंगला और उसके दोस्त संदीप गोयल को घूस महेश कुमार के प्रमोशन के लिए दी गई और घूस की रकम मंजूनाथ ने इकट्ठा की, जो इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड था. मंजूनाथ के लिए राहुल यादव और समीर संधीर ने पैसे इकट्ठा किए.

अब देखने वाली बात होगी कि सीबीआई ये पता लगा पाती है या नहीं कि घूस की रकम विजय सिंगला तक ही रही या फिर आगे भी किसी के पास पहुंची और अगर पहुंची तो कहां तक?

Advertisement
Advertisement