scorecardresearch
 

अगस्ता वेस्टलैंड डीलः पश्चिम बंगाल और गोवा के गवर्नर से पूछताछ करेगी सीबीआई

सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने पहली बार माना है कि आने वाले दिनों में देश की केंद्रीय जांच एजेंसी अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के संबंध में पश्चिम बंगाल के गर्वनर एमके नारायणन और गोवा के राज्यपाल बीवी वांचो से पूछताछ करेगी.

Advertisement
X
सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा
सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा

सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने पहली बार माना है कि आने वाले दिनों में देश की केंद्रीय जांच एजेंसी अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के संबंध में पश्चिम बंगाल के गर्वनर एमके नारायणन और गोवा के राज्यपाल बीवी वांचो से पूछताछ करेगी. इस आशय की खबर अंग्रेजी अखबार द इकॉनोमिक टाइम्स ने छापी है.

Advertisement

रंजीत सिन्हा ने कहा कि जांच एजेंसी ने दोनों गर्वनर से पूछे जाने वाले सवालों की सूची तैयार कर ली है और जल्द ही अधिकारियों की टीम पूछताछ के लिए भेजी जाएगी.

रंजीत सिन्हा ने कहा, 'हेलिकॉप्टर घोटले की जांच को अब और नहीं रोका जा सकता. महीने के अंत तक दोनों राज्यपाल से पूछताछ कर ली जाएगी. सीबीआई उनसे गवाह के तौर पर पूछताछ करेगी इसके लिए किसी के इजाजत की जरूरत नहीं है.'

अगर सीबीआई इन दोनों गर्वनर से पूछताछ करती है तो केंद्र सरकार इसका इस्तेमाल राज्यपालों पर इस्तीफा का दबाव बनाने के लिए कर सकती है.

Advertisement
Advertisement