scorecardresearch
 

RSS को खुश करने के लिए मेरे सहयोगियों को परेशान कर रही CBI: दयानिधि मारन

अवैध टेलीफोन एक्सचेंज मामले में अपने करीबी सहयोगी की गिरफ्तारी के एक दिन बाद केंद्रीय दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन ने सीबीआई पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी ने आरएसएस से जुड़े तमिलनाडु के एक नेता को खुश करने के लिए उन्हें निशाना बनाने की कोशिश की.

Advertisement
X
Dayanidhi Maran
Dayanidhi Maran

अवैध टेलीफोन एक्सचेंज मामले में अपने करीबी सहयोगी की गिरफ्तारी के एक दिन बाद केंद्रीय दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन ने सीबीआई पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी ने आरएसएस से जुड़े तमिलनाडु के एक नेता को खुश करने के लिए उन्हें निशाना बनाने की कोशिश की.

Advertisement

मारन ने पूरे घटनाक्रम से डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि को अवगत कराया और उसके बाद मीडिया से बात की. चेन्नई में उन्होंने कहा, 'सीबीआई को, किसी को फंसाने वाली नहीं बल्कि तथ्य-परक एक प्रणाली होना चाहिए. मुझे निशाना बनाया जा रहा है. तमिलनाडु के एक आरएसएस विचारक को खुश करने के लिए सीबीआई मुझे फंसा रही है. बहरहाल, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया.' उन्होंने आरोप लगाया कि जांच एजेंसी गिरफ्तार किए गए तीन व्यक्तियों को उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए बाध्य कर रही है और झूठा बयान देने के लिए उन्हें प्रताड़ित भी किया जा रहा है.

पूर्व दूरसंचार मंत्री के चेन्नई स्थित आवास के लिए 300 से अधिक हाई स्पीड टेलीफोन लाइनों के कथित आवंटन के सिलसिले में सीबीआई ने कल दयानिधि मारन के तत्कालीन अतिरिक्त निजी सचिव वी गौतमन और दो अन्य को गिरफ्तार किया था. ये लाइनें मारन के भाई के टीवी चैनल तक विस्तारित की गई थीं. सीबीआई ने अक्टूबर 2013 में दर्ज एफआईआर में मारन, बीएसएनएल के तत्कालीन मुख्य महाप्रबंधक के ब्रह्मनाथन सहित अधिकारियों तथा सांसद वेलुस्वामी के नाम लिए हैं.

Advertisement

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement