सीबीएसई के 12वीं कक्षा की परीक्षा के भौतिकी विषय का पर्चा 5 मार्च को लीक हो गया और इसके बाद बोर्ड ने 2 अप्रैल को फिर से यह परीक्षा लेने का निर्णय किया है.
सीबीएसई के अनुसार इस सिलसिले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और इसमें दोषी पाए गए लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बोर्ड के बयान के अनुसार प्रशासनिक कारणों से भौतिकी की परीक्षा रद्द करने का निर्णय किया गया, जो मणिपुर के केंद्रों पर लिया गया था और मणिपुर के सभी केंद्रों पर भौतिकी की परीक्षा फिर से ली जाएगी.
इन केंद्रों पर परीक्षा 2 अप्रैल 2014 को सुबह साढे 10 बजे से एक बजकर 30 मिनट तक होगी. बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि भौतिकी के सभी तीनों सेटों के पत्र परीक्षा से एक दिन पहले लीक हो गए थे.