केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो चुकी हैं. इस परीक्षा में तकरीबन 22 लाख विद्यार्थी भाग ले रहे हैं. 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए पहले दिन क्रमश: कला और अंग्रेजी विषय के पर्चे होंगे.
सीबीएसई के अधिकारी ने बताया कि इस साल इस परीक्षा में 22 लाख छात्र-छात्राएं सम्मिलित हो रहे हैं.
अधिकारी ने बताया कि 10वीं की परीक्षा में 1,259,202 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल विद्यार्थियों की संख्या में छह फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है, जबकि 12वीं की परीक्षा में 12,942,035 विद्यार्थी शामिल हुए और इनकी संख्या में 15 फीसदी से भी अधिक की वृद्धि हुई है.
इस साल 1,286 विकलांग विद्यार्थी भी इस परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं. परिक्षार्थियों के तनाव को कम करने के लिए ही 10वीं और 12वीं के पहले सरल विषयों के प्रश्नपत्र रखे गए हैं.
पूर्वी दिल्ली में स्थित समरविले स्कूल की 10वीं की छात्रा प्रज्ञा वत्स ने कहा कि मैं कृतज्ञ हूं कि पहले दिन कला विषय की परीक्षा है जो सरल है और मैं अपना पूरा समय अगली परीक्षा की तैयारी करने में लगा दूंगी, जो गणित विषय की है.
पूर्वी दिल्ली के एलकॉन पब्लिक स्कूल की 12वीं की छात्रा रेणु सिंह ने कहा कि एक अच्छी शुरुआत से आत्मविश्वास बढ़ता है, मेरी बोर्ड परीक्षा अंग्रेजी जैसे सरल विषय के साथ शुरू हुई है, अब मैं अपने दूसरे विषय की परीक्षा के लिए और भी ज्यादा अभ्यास करूंगी, जो कि भौतिकी विषय की है.
उल्लेखनीय है कि सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 17 अप्रैल और 10वीं की परीक्षाएं 15 मार्च को खत्म होंगी.
सीबीसीएसई द्वारा परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स को होने वाले तनाव से बचने के लिए हेल्पलाइन की व्यवस्था की है. इसका नंबर 1800-11-8004 है.