सीबीएसई स्कूलों में कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षायें एक मार्च से शुरू होंगी. परीक्षा के पूरे कार्यक्रम को सीबीएसई की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
बोर्ड ने स्कूलों को सलाह दी है कि वे 16 मार्च से 31 मार्च 2013 के बीच स्कूल आधारित सतत समग्र मूल्यांकन करायें. गत वर्ष इस परीक्षा में देशभर के 10 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था और इस साल आंकड़ों के बढ़ने की संभावना है.