सीबीएसई के 12वीं क्लास के छात्रों के लिए खुशखबरी. वे अब अपनी कॉपियां फिर से जांच करवा सकते हैं. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने फैसला किया है कि वह 12वीं क्लास के छात्रों की कॉपियों की फिर से जांच करने की अनुमति देगा. इतना ही नहीं उन छात्रों को उनकी उत्तर पुस्तिकाएं भी दी जाएंगी.
अब तक छात्र सिर्फ अंकों की फिर से गणना करवा सकते थे. यह सुविधा सिर्फ उन्हीं छात्रों को मिल सकती है जिन्होंने इसके लिए अप्लाई किया है. लेकिन यह व्यवस्था पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. यानी की कॉपी मिलने से लेकर जांच करने तक सभी कुछ ऑनलाइन होगा और छात्र को कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी.
इस फैसले को एग्जाम कमेटी ने मान लिया है. फिलहाल यह सुविधा अंग्रेजी, हिंदी, फिजिक्स, पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स के लिए उपलब्ध होगी. अगले साल से यह व्यवस्था कुछ अन्य विषयों में भी रहेगी. लेकिन फिर से जांचे गए सवालों की संख्या पर रोक रहेगी.
पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के कहने पर सीबीएसई ने उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी उन छात्रों को उपलब्ध कराई थी, जिन्होंने उसकी मांग की थी. अब आगे से छात्रों को फोटोकॉपी की बजाय डिजिटल कॉपी मिला करेगी.