गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में छात्र प्रद्युम्न की हत्या के बाद सीबीएसई की जांच में स्कूल की घोर लापरवाही का खुलासा हुआ है. सीबीएसई के मुताबिक स्कूल में सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया गया.
स्कूल स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं
इस मामले की जांच कर रही पांच सदस्यों की टीम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि स्कूल के बाथरूम के बाहर का सीसीटीवी काम नहीं कर रहा था. वहीं तय मापदंडों के विपरीत स्कूल की बाहरी दीवार छोटी थी, जिससे कोई भी स्कूल में दाखिल हो सकता था. यहीं नहीं स्कूल स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं किया गया था.
गेट पर रजिस्टर मेंटेन नहीं किया गया
डिप्टी डायरेक्टर सेक्योरिटी अरुण कुमार की अध्यक्षता में बनाई गई जांच टीम की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों का बाथरूम स्टाफ इस्तेमाल कर सकता था. गेट पर कोई भी रजिस्टर मेंटेन नहीं किया गया. स्कूल आने-जाने वाले लोगों की कोई एंट्री दर्ज नहीं की जाती थी.
रद्द हो सकती है स्कूल की मान्यता
जांच टीम अपनी अंतिम रिपोर्ट शुक्रवार तक गृह मंत्रालय को सौंपेगी. सूत्रों ने बताया है कि इस रिपोर्ट के आधार पर CBSE स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी कर सकता है. यहां तक की CBSE मापदंडों के उल्लंघन के लिए स्कूल की मान्यता भी रद्द की जा सकती है.