scorecardresearch
 

CCTV से लैस देश की पहली ट्रेन होगी शान-ए-पंजाब

नई दिल्ली और अमृतसर के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन शान-ए-पंजाब देश की पहली ट्रेन हो गई है, जिसके सभी डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस हर रोज 448 किलोमीटर का सफर तय करती है. ट्रेन को सुरक्षित रखने के लिए रेलवे ने हर डिब्बे में 4 से लेकर 6 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं.

Advertisement
X
शुक्रवार को रेलमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी
शुक्रवार को रेलमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

Advertisement

नई दिल्ली और अमृतसर के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन शान-ए-पंजाब देश की पहली ट्रेन हो गई है, जिसके सभी डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस हर रोज 448 किलोमीटर का सफर तय करती है. ट्रेन को सुरक्षित रखने के लिए रेलवे ने हर डिब्बे में 4 से लेकर 6 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं.

8 अप्रैल को रेलमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी
शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस पर सीसीटीवी कैमरे बतौर पायलट प्रोजेक्ट लगाए गए हैं. इस गाड़ी को सीसीटीवी कैमरों के साथ 8 अप्रैल को रेलमंत्री सुरेश प्रभु हरी झंडी दिखाएंगे. रेल मंत्रालय इस ट्रेन के बाद कई और ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बना रहा है. इससे देश भर में ट्रेनों में होने वाले अपराधों पर रोक लगाने में मदद मिल सकेगी.

प्रोजेक्ट में आया 50 लाख का खर्च
अरुण अरोड़ा, डीआरएम, दिल्ली डिवीजन का कहना है कि पूरी ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे लगाने की कवायद में तकरीबन 50 लाख का खर्च आया है. सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड होने वाला फुटेज ट्रेन पर ही मौजूद सर्वर में रिकॉर्ड किया जाएगा. आने वाले दिनों में इसकी ऑनलाइन निगरानी की भी योजना है.

Advertisement
Advertisement