scorecardresearch
 

नहीं खराब थे CCTV कैमराः हैदराबाद पुलिस

हैदराबाद में गुरुवार को हुए दोहरे ब्लास्ट के बाद हैदराबाद पुलिस ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरा सही थे और कई जांच एजेंसियां धमाके की जांच में जुटी हुई हैं.

Advertisement
X
अनुराग शर्मा
अनुराग शर्मा

हैदराबाद में गुरुवार को हुए दोहरे ब्लास्ट के बाद हैदराबाद पुलिस ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरा सही थे और कई जांच एजेंसियां धमाके की जांच में जुटी हुई हैं.

Advertisement

हैदराबाद पुलिस कमिश्नर अनुराग शर्मा ने कहा, 'हमें सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. कई अहम सबूत भी हाथ लगे हैं. फॉरेंसिक टीम ने अहम सबूत जुटाए हैं. जांच में कई एजेंसियां मदद कर रही हैं.'

हैदराबाद पुलिस ने साथ ही कहा कि ब्लास्ट से जुड़ी कोई भी अहम सूचना देने वाले को दस लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. हैदराबाद पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, 'शहर में 265 सीसीटीवी कैमरा काम कर रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज जारी है. जांच के लिए छह स्पेशल टीमें गठित की गई हैं. जल्द गुनहगारों को पकड़ लिया जाएगा.'

हैदराबाद पुलिस ने कहा कि एहतियातन सुरक्षा बढ़ाई गई है और मुख्‍यमंत्री किरण रेड्डी के साथ अहम बैठक हुई है. हैदराबाद ब्लास्ट में 16 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए.

Advertisement
Advertisement