दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने शुरू कर दिए हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने साउथ दिल्ली के लाजपत नगर के सर्वोदय बाल विद्यालय में सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन किया. इन सीसीटीवी के जरिए अभिभावक अपने बच्चे की एक्टिविटी पर नजर रख पाएंगे. कार्यक्रम के दौरान अरविंद केजरीवाल ने अभिभावकों को भी संबोधित किया.
सीसीटीवी कैमरों से रहेगी अभिभावकों की नजर
केजरीवाल द्वारा सरकारी स्कूल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की खास बात ये है कि इसकी लाइव फीड अभिभावक अपने मोबाइल पर देख सकेंगे. इसके लिए गूगल प्ले से DGS Live नाम से एक एप्लीकेशन को डाउनलोड कर अभिभावकों को रजिस्टर करना होगा. रजिस्टर करते ही एक मैसेज कंट्रोल रूम में जाएगा जो अभिभावकों को लॉगिन आईडी मुहैया कराएगा. एप्लीकेशन का लॉगिन मिलने के बाद अभिभावकों को अपने मोबाइल पर स्कूल का नाम और कक्षा का चयन करना होगा, जिसके बाद वो अपने बच्चे की एक्टिविटी को देख पाएंगे.
आज का दिन मील का पत्थर: केजरीवाल
शहीद हेमू कालानी सर्वोदय बाल विद्यालय में 211 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसे लॉन्च करने के लिए अरविंद केजरीवाल पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, 'आज का दिन शिक्षा के क्षेत्र में पूरी दुनिया में ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगा. हर क्लास की फीड बच्चे के अभिभावक को देखने मिले, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है. मोहल्ला क्लीनिक से लेकर हैप्पीनेस कार्यक्रम और अब स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगाना एक बड़ा कदम है.'
अभिभावकों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष पर भी सवाल खड़े किए. केजरीवाल ने कहा, 'विपक्ष द्वारा स्कूल में सीसीटीवी कैमरों के जमकर विरोध किया गया, डर पैदा करने से लेकर कोर्ट में मामला उठाया गया. लेकिन स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे से अभिभावकों को भरोसा मिलेगा कि उसका बच्चा स्कूल में सुरक्षित है. नवंबर तक दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लग जाएंगे.'
साथ ही केजरीवाल ने अभिभावकों को यह भरोसा भी दिलाया कि सीसीटीवी कैमरों से बच्चों की प्राइवेसी पर असर नहीं होगा. केजरीवाल ने कहा, 'अभिभावक एक-एक मिनट सरकार से सवाल पूछ सकते हैं. सरकार की जवाबदेही होगी कि आपका बच्चा स्कूल में क्या कर रहा है. ये असली जनतंत्र है. इससे जनतंत्र मजबूत होगा. सीसीटीवी कैमरों की वजह से स्कूली बच्चों के नतीजे भी अच्छे आएंगे.'
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान प्राइवेट स्कूलों में भी सीसीटीवी लगाने के 'आजतक' के सवाल पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'प्राइवेट स्कूलों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं लेकिन सरकारी स्कूल में सीसीटीवी कैमरे की योजना के अनुभव के आधार पर प्राइवेट स्कूलों पर भी सख्ती की जाएगी.'
सीसीटीवी कैमरे पर बोले मनीष सिसोदिया
शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूलों में सीसीटीवी कैमरों को टीचर्स और बच्चों के लिए सकारात्मक बताया है. वहीं सिसोदिया ने कहा, 'सीसीटीवी कैमरे की लाइव फीड घर पर बैठी मां जब चाहे देख सकती है. अभिभावक टीचर्स पर आरोप लगाते हैं कि वे क्लास में नहीं जाते, लेकिन सीसीटीवी कैमरों से टीचर्स को भी राहत मिलेगी. एक बच्चे ने मुझे बताया कि सीसीटीवी लगने से मेरी पेंसिल चोरी होनी बंद हो गई है'.
इस बीच कार्यक्रम में पहुंचे अभिभावकों से मनीष सिसोदिया ने पूछा कि क्या स्कूल में सीसीटीवी लगना चाहिए या नहीं. कई अभिभावकों ने सहमति जताते हुए कहा कि बच्चे कंट्रोल में रहेंगे और सीसीटीवी से सुरक्षा का अहसास रहेगा. एक अभिभावक ने स्कूल के बाहर स्कूली बच्चों के बीच मारपीट की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सीसीटीवी लगने के बाद बच्चे सतर्क हो गए हैं और अब मारपीट नहीं करते.