प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को बधाई दी है. बिपिन रावत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद पर 65 साल की उम्र तक रहेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एक अहम निर्णय पूरा हुआ. इस ऐतिहासिक दिन पर भारत को पहला सीडीएस मिल गया. मुझे पूरा विश्वास है कि यह निर्णय भारत को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा बलों में शामिल होने के संकल्प को और मजबूत करेगा.
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'मैं भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में कार्यभार संभालने पर जनरल बिपिन रावत को बधाई देता हूं. मुझे यकीन है कि उनके नेतृत्व में तीनों सेनाएं सामूहिक रूप से एक टीम के रूप में काम करेंगी और हमारे देश को सुरक्षित रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी.'
I congratulate General Bipin Rawat, on taking charge as India’s first Chief of Defence Staff. I am sure under his leadership all the three forces will collectively work as a team and leave no stone unturned in securing our nation against all odds.
— Amit Shah (@AmitShah) January 1, 2020
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं में तालमेल बैठाने को लेकर 15 अगस्त 2019 को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पद बनाए जाने का ऐलान किया था. चीफ ऑफ डिफेंस का काम तीनों सेनाओं के बीच बेहतर तालमेल बैठाने का होगा. हालांकि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ तीनों सेनाओं का प्रमुख नहीं होगा.