scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान ने फिर किया सीजफायर का उल्‍लंघन, भारत का कड़ा जवाब

पाकिस्‍तान की ओर से गुरुवार को एक बार फिर जम्‍मू के पुंछ सेक्‍टर में सीज फायर का उल्‍लंघन हुआ. रात करीब पौने नौ बजे से लेकर पौने बारह बजे तक पाकिस्‍तान की ओर से छोटे और ऑटोमेटिक हथियारों से गोलीबारी होती रही.

Advertisement
X

पाकिस्‍तान की ओर से गुरुवार को एक बार फिर जम्‍मू के पुंछ सेक्‍टर में सीज फायर का उल्‍लंघन हुआ. रात करीब पौने नौ बजे से लेकर पौने बारह बजे तक पाकिस्‍तान की ओर से छोटे और ऑटोमेटिक हथियारों से गोलीबारी होती रही.

Advertisement

आर्मी के प्रवक्‍ता ने बताया कि पाकिस्‍तानी सेना ने जम्‍मू के पुंछ सेक्‍टर में बिंबेरी गली के गंभीर इलाके में रात 10 से साढ़े 11 बजे तक गोलीबारी की. उन्‍होंने बताया कि हमारी सेना ने भी पाकिस्‍तानी गोलीबारी का कड़ा जवाब दिया.

दूसरी तरफ घाटी में सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में गुरुवार की रात पांच आतंकवादी मारे गए. ये सभी आतंकवादी विदेशी नागरिक बताए जा रहे हैं. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विशिष्ट सूचना के आधार पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे 24 राष्ट्रीय राइफल्स के सैनिक और राज्य पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के गंदरबल जिले के प्रेंग स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक नाजवान जंगल के किनारे के हिस्से को घेर लिया.

अधिकारी ने बताया, ‘जब सैनिकों ने मजबूत घेराबंदी कर ली तो छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई और पांच आतंकवादी मारे गए.’ उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है. शुरुआती रिपोर्ट में हालांकि, उनके विदेशी नागरिक होने के संकेत मिले हैं. इस अभियान में किसी भी सुरक्षाकर्मी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

Advertisement
Advertisement